Type Here to Get Search Results !

टेलेकिनेसिस क्या है, क्या यह सम्भव है। Telekinesis In Hindi

0
Telekinesis,

हम सब जानते हैं कि हम अपने दिमाग का पूरी क्षमता कभी इस्तेमाल नहीं कर पाते है, और यहीं पर कुछ लोगों का मानना है, अगर हम हमारे दिमाग का पूरी क्षमता इस्तेमाल कर पाए तो टेलीकिनेसिस भी संभव है। आज हम यही जानेंगे कि टेलीकिनेसिस क्या है, क्या है टेलीकिनेसिस की क्षमता और क्या टेलीकिनेसिस संभव है

टेलीकिनेसिस क्या है

Telekinesis, यह शब्द ग्रीक शब्द "दिमाग" और "गति" से आया है। टेलीकिनेसिस एक प्रकार की दिमागी यानी मानसिक क्षमता है जिसे psychokinesis भी कहा जाता है। बताया जाता है टेलीकिनेसिस की क्षमता से आप किसी भी चीज़ को बिना हाथ लगाए एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित कर सकते है।

टेलीकिनेसिस की क्षमता

जो लोग टेलीकिनेसिस और उसकी शक्तियों को मानते है, उन लोगों के मुताबिक इसकी क्षमता से हम किसी भी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते है। इसके अलावा हम बिना छुए किसी भी चीज़ का आकार भी बदल सकते है।

माना जाता है इस क्षमता से आप दूसरे आयामों यानी मल्टीवर्स तक पहुंच सकते है। 

क्या टेलीकिनेसिस सम्भव है

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि टेलीकिनेसिस शक्तियां बास्तब में संभब है। लेकिन दुनिया में ऐसे कई लोग मौजूद है जो दाबा करते है टेलीकिनेसिस शक्तियां होने की पर उनके पास भी कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है।

उपसंहार

कोई सबूत ना होने के चलते आज तक यह एक रहस्य बना हुआ है कि क्या टेलीकिनेसिस की क्षमता और क्या टेलीकिनेसिस बास्तब में संभव है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ