Type Here to Get Search Results !

Signs That You Are A Genius

0
Signs that you are a genius, genius signs, genius,

Signs That You Are A Genius

सालों के अध्ययन के बैज्ञानिकों ने इंसान में मौजूद कुछ ऐसे आदत, व्यवहार और लक्षण को चिन्हित किया है जो किसी इंसान को दर्शाता है कि वह एक genius है या फिर नही।

Staying Up Late

अगर आपको देर रात तक नींद नही आती और आप उस समय को knowledge और information प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करते हो तो आप एक genius यानी बुद्धिमान व्यक्ति हो। क्योंकि एक genius व्यक्ति का दिमाग हमेशा कुछ ना कुछ जानने के लिए बेताब रहता है।

Laziness

जी हां आलसी होना भी genius होने का एक लक्षण है, क्योंकि आलसी लोग हमेशा हर काम को करने के लिए किसी ना किसी shortcut को ढूंढ लेते है। और इसी आलसीपन के चलते हमने बड़े बड़े आविष्कार भी किया है जैसे, TV Remote, Self Car, Machines इत्यादि।

बैज्ञानिकों ने आलसी को लेकर एक अलग बैख्या दिया है, उनके मुताबित एक साधारण इंसान की दिमाग खाना खाने के बाद आपके शरीर मे जो ऊर्जा पैदा होती है उस ऊर्जा की 20 प्रतिशत इस्तेमाल करता है, लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति का दिमाग ज़्यादा काम करने के वजह से ज़्यादा ऊर्जा इस्तेमाल करता है, इसी के चलते बुद्धिमान व्यक्ति का दिमाग जल्दी थक जाते है और वह आलसी हो जाता है।

Addiction For Something

बुद्धिमान व्यक्तियों का दिमाग हमेशा addicted रहना चाहता है इसी लिए हर बुद्धिमान व्यक्ति को कोई ना कोई आदत जरूर होती है जैसे दिनभर computer game खेलना, पढ़ाई करना, मोबाइल चलाना, काम करना इत्यादि।

Less Social

Less Social और लोगों से घुलना मिलना, बात चीत करने में दिक्कत आना भी एक genius व्यक्ति का लक्षण है। क्योंकि एक genius हमेशा लोगो से कुछ अलग करने वारे में ही सोचते रहता है जिसमे वह खुद में ही खोये रहते है, और इनके शौक भी आम लोगो से अलग होता है।

Urge For New Things And Traveling

अगर आपको नयी चीज़े और नयी जगहों के बारे में जानना और उन्हें explore करना अच्छा लगता है, तो आप एक genius हो। क्योंकि एक genius व्यक्ति का दिमाग हमेशा कुछ नया जानने और करने को बेताब रहता है।

Thinking Before Sleeping

अगर आपके दिमाग को सोने से पहले सोचने की आदत है तो भी आप एक genius हो, क्योंकि एक genius व्यक्ति का दिमाग आज क्या हुआ, कल क्या होगा इसकी calculation करता रहता है, ताकि अगले दिन आपको कम परेशानी हो।

Curious Nature

इस दुनिया में हर इंसान को कुछ ना कुछ जानने की चाहत रहती है, लेकिन जो लोग genius होते है उनकी दिमाग और भी ज़्यादा curiosity से भरी रहती है, और वह हर समय, हर दिन कुछ नया जानने की चाहत रखते है।

Talking To Yourself

खुद से बात करना, इस हरकत को ज्यादातर लोग पागलपन कहकर मजाक उड़ा देते हैं, लेकिन ऐसी हरकत करने वाले लोग बुद्धिमान होते है। क्योंकि वह लोग जब किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो बहुत गहराई में सोचते है और कभी-कभी उस चीज को लेकर खुद से ही सवाल जवाब करते रहते हैं जिस वजह से वह एक सही निष्कर्ष पर भी पहुंच पाते हैं।

Resourcefulness

अगर आप जुगाड़ लगाने में माहिर हो, तो ये भी एक genius होने का लक्षण है। क्योंकि एक genius को अगर अपने काम को पूरा करने के सारे साधन नही मिलता तो वह उसका जुगाड़ लगा लेता है बोहोत आसानी से।

Messy And Unorganised

अगर आप messy और unorganised रहते है तो ये भी एक genius होने की लक्षण है, वैज्ञानिक अध्ययन में पता चला है जो लोग messy और unorganised रहते है उनका दिमाग ज्यादा रचनात्मक होता है, ऐसे लोग किसी भी काम को करते समय हर दिशा से उस काम को सोच कर सही समाधान ढूंढते है।

Background Noise 

अगर आप कोई काम करते समय background noise से परेशान हो जाते हो और वह काम नही कर पाते हो तो आप भी एक genius हो, वैज्ञानिक अध्ययन में पता चला है जिनका दिमाग तेज होता है वह हर छोटी चीज पर focus कर लेते हैं, इसीलिए कोई जीनियस व्यक्ति अगर शोर-शराबे वाले रूम में कोई महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं तो वह बहुत जल्दी विचलित हो जाता हैं क्योंकि उसका दिमाग उस background noise पर भी ध्यान देने लगता है।


इन सभी आदतों में से अगर कुछ आदत भी आप में मौजूद है तो आप एक genius है लेकिन आपको पता नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ