Type Here to Get Search Results !

मरने के बाद आत्मा के साथ क्या होता है ?

0
What happend after death, Marne ke baad kya hota hai,

इस दुनिया में जिसे भी जीबन मिला है उन सभी को एक ना एक दिन मरना ही हो होगा, लेकिन एक प्रश्न जो उभरकर आता है वह है कि आखिर आखिर मौत के बाद उस जीवित प्राणी की आत्मा के साथ क्या होता है

इस प्रश्न का जवाब धरती में मौजूद हर धर्म अलग अलग व्याख्या देता है लेकिन कुछ इंसान है जिन्होंने दाबा किया है कि वह जानते है मौत के बाद आत्मा के साथ क्या होता है, क्योंकि वह लोग मरके भी जिंदा हुआ है जिन्हें बिज्ञान के भाषा मे Near Death Experience कहा जाता है।

क्या है Near Death Experience

Near Death Experience मतलब मृत्यु होने के बाद ज़िंदा हो जाना। ऐसे कई लोग है जो दाबा करते है कि वह मरके भी जिंदा हुआ है।

मरने के बाद क्या होता है

जिन लोगो ने Near Death Experience मतलब मरने के बाद ज़िंदा हुआ है उन्होंने बताया वह अपने आत्मा को महसूस कर पा रहे थे और खुदकी शरीर को देख रहे थे।

अभी तक लाखो लोगो ने Near Death Experience किया है, और उनमें से कई लोगों ने नए-नए खुलासा किया है, कुछ लोगों ने कहा कि वह out of the body experience किया है, मतलब शरीर से बाहर निकल कर अपने ही शरीर को दूर से देखना। 

वहीं कुछ और लोगों ने कहा कि उन्होंने एक सुरंग से गुजरने का अनुभव किया, और कुछ लोगों ने कहा कि वह पूरी अंधेरा यानी darkness का अनुभव किया है। ऐसे अनुभव करने वाले लोगो एक और बात बताया कि वह समय को देख पा रहे थे।

सफल प्रयोग

Near Death Experience को लेकर कई प्रयोग और अध्ययन किया गया लेकिन उनमें से किसी को भी पूरी तरह सफलता हाथ नही लग पाया।

पर साल 2001 में नीदरलैंड के एक हृदय रोग विशेषज्ञ Pim Van Lommel ने एक दल बनाया Near Death Experience के बारे में अध्ययन करने के लिए, इस अध्ययन के लिए उन्होंने 344 लोगो को लिया और उनको सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ