Type Here to Get Search Results !

Law Of Attraction क्या है। कैसे काम करता है। इसका प्रयोग कैसे करें।

0
Law of attraction, law of attraction in hindi,

क्या आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते है जो अभी आपके पास नहीं है या फिर भविष्य में कुछ ऐसा बनना चाहते हो जो आपका सपना है, या फिर अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा चाहते है जो अभी आपके पास मौजूद नहीं है।

अगर मैं आपको कहूं कि यह संभव है Law Of Attraction का प्रयोग करके, तो शायद आप में से ज़्यादातर लोग मुझ पर भरोसा नहीं करेंगे

पर आज मैं आपको law of attraction के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। तो आज हम देखेंगे Law Of Attraction क्या है, Law Of Attraction कैसे काम करता है और Law Of Attraction का प्रयोग कैसे करें अपने जीवन में ताकि आप जो चाहते है वह भविष्य में पा सके और अपने जीबन को सफल बना सके। 

Law Of Attraction क्या है

Law Of Attraction ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली नियम है। गुरुत्वाकर्षण बल की तरह, इसका प्रभाव भी हमेशा रहता है।

हम दिन भर जो भी सोचते है, और जो भी बिचार करते है वह सब एक तरह से law of attraction की तरह ही काम करता है।

आसान भाषा में कहें तो law of attraction एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे आप अपनी मनचाही चीज़ पर ध्यान केंद्रित करके उसे अपने जीबन में ला सकते है।

इसलिए, कहा जाता है अगर आप सकारात्मक प्रभाबो पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपके जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है, लेकिन अगर आप नकारात्मक प्रभाबो पर ध्यान देंगे तो आपके जीवन में भी नकारात्मक प्रभाब दिखने लगेगा।

Law Of Attraction कैसे काम करता है

अगर बात करें law of attraction कैसे काम करता है, तो इसे समझने के लिए हमें कुछ चीजों को देखने और समझने की जरूरत है।

हम हमेशा अपनी परिस्थितियों को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन हम उनके प्रति अपनी प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित कर सकते हैं। जीसके चलते जीबन में कठिन परिस्थिति आने पर हम मजबूत प्रतिक्रियाओं के साथ उसका सामना कर सकते है।

लेकिन नकारात्मक सोच रखने से हमें कठिन परिस्थितियों में भी ज्यादा नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।

क्योंकि आप जब सकारात्मक तरीके से सोचने लग जाएंगे तब आपसे एक सकारात्मक ऊर्जा ब्रह्मांड तक सफर करेगा, और उसके प्रतिक्रिया स्वरूप ब्रह्मांड आपको उससे भी ज्यादा सकारात्मक प्रभाव भेजता है। इसीलिए कहा जाता है आप अपने लक्ष्य के बारे में जितना सकारात्मक सोचेंगें आप अपने लक्ष्य के उतना ही करीब पहुंचने लगेंगे।

Law Of Attraction का प्रयोग कैसे करें

Law of attraction का प्रयोग करके हम हमारी जिंदगी में जो चाहते है वह पा सकते है, चाहे वह कोई चीज हो, कोई इंसान हो या फिर सफलता हो सभी को पा सकते है।

Law Of Attraction का प्रयोग करने के लिए बहुत सारे तकनीक मौजूद है, जिनमे से यहां कुछ तकनीक बताए गए है, जिससे आप अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे

1. महसूस करें कि आपके पास वह पहले से ही है जो आप चाहते है

आप जिस चीज़ को अपनी ज़िंदगी में पाना चाहते है उसे लेकर बर्तमान में ही सोचिए और महसूस कीजिये, आप अपनी जिंदगी को इस तरह से जिये, जैसे कि वह चीज अभी आपके पास मौजूद है भले ही वह भी आपके पास नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से वह चीज आपकी तरफ धीरे-धीरे आकर्षित होने लगता है।

2. ध्यान केंद्रित करना

दूसरा तरीका है आप उन चीजों के बारे में ध्यान केंद्रित करें जो आपको आपकी ज़िंदगी में चाहिए। जितना ज्यादा उस चीज पर अब ध्यान देंगे आपकी तरफ धीरे-धीरे आकर्षित होता रहेगा।

3. बिस्वास करना

आपको हमेशा खुद पर यकीन करना होगा, आपको हमेशा यह सोचना होगा कि आप जो चाहते हैं वह आपको जरूर मिलेगा, क्योंकि ऐसा करने से आपको खुद पर यकीन होने लगेगा जिससे आपका आत्मशक्ति बल भी बढ़ेगा और आप अपने सपनों को पूरा करने की ताकत मिलेगा।

4. सूची बनाना

आप जिस भी चीज को अपने जिंदगी में पाना चाहते है उसको हमेशा पेपर पर लिखिए और उससे जुड़ी योजना भी बनाइए इससे आपको उस चीज तक पहुंचने में आसानी मिलेगी।

5. कल्पना करें कि आप अपने सपनों को प्राप्त कर चुके है

आपको हमेशा आपके सपनों के बारे में कल्पना करना होगा। आप कल्पना कीजिए कि आप जिस चीज को अपनी जिंदगी में लाना चाहते है वह आपको मिल चुका है, और अभी आप उस चीज के साथ आप क्या-क्या करने वाले है।

क्या law of attraction बास्तब में सच है

ज़्यादातर लोग law of attraction को मज़ाक की तरह देखते है, लेकिन ऐसे कई लोग है इस दुनिया में जिन्होंने law of attraction का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी में सफल हुआ है।

इसी के साथ हाल ही में quantum physics ने भी यह साबित किया है कि law of attraction वास्तव में सच है और इसके सकारात्मक इस्तेमाल से हमारी जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

उपसंहार

यदि आप law of attraction के मदद से अपना जीवन बदलना चाहते हैं, और एक अच्छा भविष्य बनाने चाहते है, तो आप यह कर सकते है। लेकिन आपको ऊपर दिए गए बातों को ध्यान रखना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ