Type Here to Get Search Results !

ऐसी अनोखी जगह जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है। Mystery Places

0
Anokhi jagah, mystery places,

हम सब जानते है कि, हर जगह गुरुत्वाकर्षण बल मौजूद है और जहां यह नहीं होता है वहां जीवन जीना नामुमकिन बन जाता है। लेकिन हमारे ही पृथ्वी में ऐसे कुछ अनोखी जगह भी मौजूद है जहां पर गुरुत्वाकर्षण बल ठीक से काम नहीं करता है

ऐसी अनोखी जगह जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है

Magnetic Hill

भारत के लद्दाख में एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर गुरुत्वाकर्षण बल ठीक से काम नहीं करता है जिसे Magnetic Hill कहा जाता है।

यहां पर गुरुत्वाकर्षण बल ठीक से काम नहीं करता है, और ऐसा क्यों होता है यह आज तक कोई नहीं जान पाया है, तो यहां पर है ऐसा क्या होता है

बचपन से ही हम जानते हैं अगर हम किसी गाड़ी को ढलान की ओर मुंह करके रख दे तो वह नीचे की तरफ जाने लगेगी, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं होता है यहां पर अगर आप ढलान की ओर गाड़ी को रखते हैं तो वह गाड़ी जिस तरफ ढलान नहीं है यानी जिस तरह ऊंचाई है उस तरफ जाने लगेगी। है ना यह अनोखी जगह

इसी तरह की जगह भारत को छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया और फ्लोरिडा में भी मौजूद हैं, जहां गाड़ी अपने आप ढलान के बदले चढ़ान की जाने लगती हैं।

Waterfall Pune

हम सभी ने कभी ना कभी तो झरना देखा ही होगा, जहां पर पहाड़ की चोटी से पानी नीचे गिरता है जो देखने में भी खूबसूरत लगता है लेकिन भारत के महाराष्ट्र में एक ऐसा झरना मौजूद है जिसे एक अनोखी जगह के रूप में देखा जाता है, तो आइए देखते हैं यहां पर ऐसा क्या है

महाराष्ट्र के, पुणे में स्थित यह झरना उल्टा बहता है, मतलब आम तौर पर हम जो झरना देखते हैं वह पहाड़ की चोटी से नीचे गिरते हुए देखते हैं लेकिन यहां पर पानी पहाड़ के ऊपर की ओर जाता है, यह सुनने में जितना अजीब लगता है देखने में उतना ही अनोखा लगता है।

भारत के अलावा भी दुनिया में कुछ और गिने-चुने ऐसी जगह है जहां पर इसी तरह का अनोखा दृश्य हमें देखने को मिलता है, लोगों के मुताबिक इस जगह पर गुरुत्वाकर्षण बल ठीक से काम नहीं करता है इसीलिए यह दृश्य हमें देखने को मिलता है।

लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि उन जगहों पर तेज हवा चलने की वजह से ऐसा नजारा देखने को मिलता है पर आश्चर्य की बात तो यह है कि उन जगहों के आसपास के झरनों में ऐसा कुछ नजारा नहीं देखा जाता है, तो फिर सिर्फ उन जगहों पर ही ऐसा नजारा क्यों देखा जाता है इसका स्पष्ट जवाब अभी तक हमें नहीं मिल पाया है।

Mystery Spot Of Santa Cruz

California की जंगल में एक ऐसा जगह है जिसे लोग mystery spot of santa cruz के नाम से जानते हैं। इस जगह पर आपका कंपास भी ठीक से काम नहीं करेगा, और इस जगह पर आप भी आप हर चीज को नीचे के बदले ऊपर जाते हुए देख पाएंगे।

उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी लकड़ी को टेढ़ा करके उसके नीचे वाले हिस्से में किसी गेंद को रखेंगे तो वह ऊपर की ओर जाने लगेगी, जो दर्शाता है कि यहां गुरुत्वाकर्षण बल ठीक से काम नहीं करता है।

इस जगह को लेकर भी विचारकों में बहुत से मान्यता देखा जाता है, लेकिन किसी के पास भी इस जगह का सही विवरण मौजूद नहीं है।

उपसंहार

गुरुत्वाकर्षण बल जिन जगहों पर ठीक से काम नहीं करता है वास्तव में ऐसी जगह अनोखा है, क्योंकि इस तरह का नजारा हमें बहुत कम देखने को मिलता है। इसी तरह का रोचक और रहस्यमई बातें जानने के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर लीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ